हरियाणा ट्रेन दुर्घटना पर ह्यूगो स्वायर ने संवेदना जताई
एशिया मामलों के मंत्री ह्यूगो स्वायर ने उत्तर भारत में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृत दो ब्रिटिश नागरिकों के लिए शोक संवेदना प्रकट की।
एशिया मामलों के मंत्री ह्यूगो स्वायर ने कहा:
“उत्तर भारत में हुई ट्रेन दुर्घटना में दो ब्रिटिश नागरिकों के मारे जाने और बहुत से अन्य यात्रियों के घायल होने का मुझे गहरा दुःख है। इस कठिन समय में मेरी हार्दिक संवेदना उनके परिजनों और मित्रों के साथ है।
दुर्घटना में सभी प्रभावित व्यक्तियों की मदद के लिए नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश उच्चायोग एवं चंडीगढ़ स्थित उप-उच्चायोग से टीमें निकल चुकी हैं।”
आगे की जानकारी
- ट्विटर @HugoSwire पर विदेश कार्यालय मंत्री ह्यूगो स्वायर का अनुसरण करें।
- ट्विटर @foreignoffice पर विदेश कार्यालय का अनुसरण करें।
- Facebook और Google+ पर विदेश कार्यालय का अनुसरण करें।