प्रेस विज्ञप्ति

ब्रिटेन के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री की अगुआई में स्वास्थ्य देखभाल मिशन का मुंबई-दौरा

स्वास्थ्य देखभाल संबंधी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के व्यापार दूत केनेथ क्लार्क अपने साथ 20 से भी अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों को लेकर भारत पहुंचेंगे

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था

ब्रिटेन के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और स्वास्थ्य देखभाल संबंधी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के व्यापार दूत केनेथ क्लार्क अगले सप्ताह भारत में एक बड़े ब्रिटिश स्वास्थ्य देखभाल व्यापार प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करेंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में 23 कंपनियां और 30 प्रतिनिधि शामिल किए गए हैं। वे मुंबई (6-7 मई) और चेन्नई का दौरा करेंगे। अपनी यात्रा के बारे में क्लार्क ने कहा- ‘‘कई लोग कहते हैं कि नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ब्रिटेन के लिए धर्म की तरह निकटतम चीज है। लेकिन, वे यह नहीं जानते हैं कि भारतीय डॉक्टरों की मदद से हमारी एनएचएस का निर्माण किया गया था और उन पर निर्भरता जारी है। अब कुछ अत्यधिक उत्साही ब्रिटिश कंपनियां कृतज्ञता ज्ञापन के रूप में भारत में आ रही रही हैं। ब्रिटेन में एनएचएस के लोगों की बदौलत जनता की आम डॉक्टरों तक आसान पहुंच कायम हुई है, जो विश्व में सर्वाधिक शीघ्रगामी है। एनएचएस की देखभाल उत्कृष्ट रूप से समिन्वत है और उसमें मेडिकल त्रुटियां न्यूनतम हैं। ब्रिटेन आला दर्जे की देखभाल के प्रबंधन एवं प्रशासन की दृष्टि से स्पष्ट रूप से विश्व में एक अग्रणी देश है। मैं अपनी भारत-यात्रा में जिन कंपनियों को साथ लेकर जा रहा हूं, वे इन सभी विशेषज्ञताओं को भारत में लाना चाहती हैं। भारतीय और ब्रिटिश डॉक्टरों के बीच ऐतिहासिक साझेदारी पहले ही ब्रिटेन में अनेक लोगों की जान बचा चुकी है। हम अपनी यात्रा के दौरान वरिष्ठ मंत्रियों एवं अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे और अस्पतालों तथा क्लीनिकों का दौरा करेंगे ताकि कार्य योजना बनाई जा सके कि किस प्रकार हम कई अधिक लाखों लोग की जान बचा पाएं।’’

क्लार्क की भारत-यात्रा में साथ जाने वाले प्रतिनिधि स्वास्थ्य देखभाल से संबंधित व्यापक रेंज की सेवाओं का प्रतिनिधत्व करते हैं, जैसे- प्राथमिक देखभाल, हेल्थकेयर आईटी, आपातकालीन देखभाल, स्वास्थ्य देखभाल शिक्षा और कन्सलटेंसी। इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल कंपनियां हैं- बीटी, लंदन एम्बुलेंस सर्विस, सरको, टीपीपी, रॉयल फ्री हॉस्पीटल, बीएमजे, किंग्स कॉलेज हॉस्पीटल और हेल्थकेयर यूके। हेल्थकेयर यूके दरअसल यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट (यूकेटीआई), ब्रिटेन सरकार के स्वास्थ्य विभाग और एनएचएस के बीच एक संयुक्त उपक्रम है। इसकी स्थापना का उद्देश्य विदेशी सरकारों एवं स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के साथ मिल कर काम करने में ब्रिटिश कंपनियों को मदद देना रहा है। (कंपनियों की अधिक विस्तृत सूची सलंग्न है)।

क्लार्क और यह प्रतिनिधिमंडल मुंबई में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री डा. सुरेश शेट्टी और महाराष्ट्र स्वास्थ्य देखभाल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। क्लार्क और यह प्रतिनिधिमंडल हेल्थस्पि्रंग और ग्लोबल हॉस्पीटल्स जैसे कुछ प्रमुख स्वास्थ्य देखभाल प्रतिष्ठानों का भी दौरा करेंगे। वे ‘‘स्वास्थ्य देखभाल सेक्टर में अवसर’’ विषय पर एक पैनल चर्चा में भी भाग लेंगे। इस पैनल चर्चा में भारत के अग्रणी स्वास्थ्य देखभाल प्रोफेशनल्स और संगठन मौजूद रहेंगे। यह मुंबई-यात्रा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरॉन की गत फरवरी में उस यात्रा के प्रयासों को आगे बढ़ाएगी, जब उनके साथ ब्रिटिश स्वास्थ्य देखभाल सेक्टर के प्रतिनिधियों ने भी डा. शेट्टी और महाराष्ट्र के स्वास्थ्य सचिव टी.सी. बेंजामिन से मुलाकात की थी।

संपादकों के लिए नोट्स:

प्रतिनिधिमंडल की सूची सलंग्न है। अधिक जानकारी के लिए कृपया संपर्क करें : आशीष मेहता (91 97699 89656) या माजू जैकब (91 99201 54927), ब्रिटिश उपउच्चायोग, मुंबई।

यूके ट्रेड एंड इनवेस्टमेंट ब्रिटेन सरकार की अंतर्राष्ट्रीय व्यवसाय विकास एजेंसी है, जो ब्रिटेन में व्यवसाय की स्थापना की इच्छुक विदेशी कंपनियों को सहायता देती है और ब्रिटिश कंपनियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर व्यवसाय के विस्तार में मदद करती है।

Updates to this page

प्रकाशित 3 मई 2013