प्रचार सामग्री

NHS बाऊल कैंसर स्क्रीनिंग: FIT किट के लिए निर्देश (Hindi)

अपडेट किया गया 2 अक्टूबर 2024

Applies to England

आपके टैसट किट को कैसे प्रयोग किया जाए इस बारे में निर्देश।

एक छोटा ऐनिमेशन जो बताता है कि FIT किट का प्रयोग कैसे किया जाए यह अँग्रेज़ी, ब्रिटिश साईन लैंग्वेज और दूसरी भाषाओं के सबटाईटल संकलनों में उपलब्ध है।

Image of person writing the date on their FIT kit

बोतल के ऊपर तिथि को लिखना।

बायरो में नमूने की बोतल पर तिथि को लिखना।

किसी कन्टेनर का प्रयोग करो या टौयलैट पेपर की पर्तों में आपके मल को एकत्रित करो।

आपके मल को टौयलैट के पानी के साथ मत लगने दें।

Image of someone using the FIT kit to collect a sample of poo

नमूने को एकत्रित करना

कैप को टविस्ट कर के नमूने की बोतल को खोलें।

मल पर तीली को लग कर नमूना एकत्रित करो जब तीली के सारे दान्त भर जाएँ।

हमें केवल थोड़ा सी ही मल चाहिए जाँच करने के लिए। कृपया अधिक मल न एकत्रित करें।

Image showing that the sample bottle needs to be clicked shut

नमूने की बोतल को क्लिक कर के बंद करो

तीली को वापिस बोतल में डाल दें और कैप को ‘क्लिक’ कर के बन्द करें।

प्रयोग करने के बाद बोतल को दोबारा मत खोलें।

कृपया प्रयोग करने के बाद अपने हाथों को धो लें।

Image showing someone putting their completed FIT kit into the prepaid return envelope

पूरे किए गए किट को डाक में भेजने के लिए तैयारी करनी।

सुनिश्चित करें कि आप नमूने की बोतल पर तिथि लिखी हो।

नमूने की बोतल को भेजे गए वापिसी लिफ़ाफ़े में डाल दें।

टेप को उतार दें, और लिफ़ाफ़े को सील करें और डाक के द्वारा भेज दें।

कृपया आपका पूरी किया गया किट जितना शीघ्र हो सके वापिस भेजें।