NHS बाऊल कैंसर स्क्रीनिंग: FIT किट के लिए निर्देश (Hindi)
अपडेट किया गया 2 अक्टूबर 2024
Applies to England
आपके टैसट किट को कैसे प्रयोग किया जाए इस बारे में निर्देश।
एक छोटा ऐनिमेशन जो बताता है कि FIT किट का प्रयोग कैसे किया जाए यह अँग्रेज़ी, ब्रिटिश साईन लैंग्वेज और दूसरी भाषाओं के सबटाईटल संकलनों में उपलब्ध है।
बोतल के ऊपर तिथि को लिखना।
बायरो में नमूने की बोतल पर तिथि को लिखना।
किसी कन्टेनर का प्रयोग करो या टौयलैट पेपर की पर्तों में आपके मल को एकत्रित करो।
आपके मल को टौयलैट के पानी के साथ मत लगने दें।
नमूने को एकत्रित करना
कैप को टविस्ट कर के नमूने की बोतल को खोलें।
मल पर तीली को लग कर नमूना एकत्रित करो जब तीली के सारे दान्त भर जाएँ।
हमें केवल थोड़ा सी ही मल चाहिए जाँच करने के लिए। कृपया अधिक मल न एकत्रित करें।
नमूने की बोतल को क्लिक कर के बंद करो
तीली को वापिस बोतल में डाल दें और कैप को ‘क्लिक’ कर के बन्द करें।
प्रयोग करने के बाद बोतल को दोबारा मत खोलें।
कृपया प्रयोग करने के बाद अपने हाथों को धो लें।
पूरे किए गए किट को डाक में भेजने के लिए तैयारी करनी।
सुनिश्चित करें कि आप नमूने की बोतल पर तिथि लिखी हो।
नमूने की बोतल को भेजे गए वापिसी लिफ़ाफ़े में डाल दें।
टेप को उतार दें, और लिफ़ाफ़े को सील करें और डाक के द्वारा भेज दें।
कृपया आपका पूरी किया गया किट जितना शीघ्र हो सके वापिस भेजें।