भाषण

‘बॉण्ड ने ब्रिटेन को लोकप्रिय बनाया’

ब्रिटिश उप-उच्चायोग, बेंगलूरु, डोमिनिक मॅक ऐलिस्टर ने गुरुवार, 19 नवम्बर 2015 को एक कार्यक्रम में ब्रिटिश ब्रांड ‘जेम्स बॉण्ड’ तथा ‘स्पेक्टर’ के रिलीज का उत्सव मनाया है।

यह 2015 to 2016 Cameron Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
बॉण्ड

मुझे हाई ऐडवेंचर की इस रात में शिरकत करने का हर्ष है। रात के 9 बजे भारत में जेम्स बॉण्ड की 24वीं ऐडवेंचर फिल्म ‘‘स्पेक्टर’ देखने वाले आप पहले लोग होंगे, क्योंकि यह फिल्म भारत के 4 शहरों में प्रदर्शित की जा रही है। ये शहर हैं- दिल्ली, कोलकाता, बेंगलोर तथा चेन्नई।

मैं ब्रिगेड ग्रुप तथा ओरियन मॉल को ब्रिटिश उप-उच्चायोग के साथ सहयोग करने के लिए धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।

मैं डॉमिनिक मॅक ऐलिस्टर हूं, बेंगलूरु का ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त, और कर्नाटक राज्य में यूके के हितों को बढ़ावा देता हूं।

…मेरे नामराशी ऐंड्रू मॅक ऐलिस्टर के साथ आप भ्रमित न हों, जो हैदराबाद के ब्रिटिश उप-उच्चायुक्त हैं

मेरी धर्मपत्नी और हमारे बच्चे क्रिसमस में मेरे पास आएंगे, और इसके साथ ही हम इस कमाल कॉस्मोपोलिटन शहर के नए प्रवासी हों जाएंगे। भारत में हमारी यह पहली पद-नियुक्ति है और हमें विदेशों में यूके के विशालतम राजनयिक नेटवर्क में शामिल होने का गर्व अनुभव हो रहा है।

आज की रात ग्रेट ब्रिटेन अभियान ने ईयोन प्रॉडक्शंस, मेट्रो-गोल्ड्विन-मेयर स्टूडियोज तथा सोनी पिक्चर्स के साथ सहयोग किया है ताकि यूके की सर्वोत्तम पेशकश का उत्सव मनाया जा सके, यूके की यात्रा करने, व्यवसाय करने, निवेश करने तथा वहां पढ़ाई करने के लिए आपको प्रोत्साहित किया जा सके।

यूके विश्व-स्तरीय विश्वविद्यालयों, अहम अनुसंधानों, हाई-टेक स्टार्ट-अप्स तथा एक उद्यमी मानसिकता वाला देश है। यह रचनात्मक उद्योगों, म्युजिक, फैशन, डिजाइन और जाहिर है फिल्मों में भी आगे है।

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री श्री मोदी का इस देश की यात्रा का स्वागत किए जाने का यूके को हर्ष है। यह यात्रा एक लंबी योजना थी, पर इसकी क्रियांवयन बड़ा ही निपुण। यह बिजनेस, शिक्षा, सुरक्षा तथा संस्कृति को लेकर यूके/भारत के रिश्ते की गहराई पर केंद्रित था और बड़े और सफल रिश्ते का उत्सव मनाया, जो महारानी एलिजबेथ यूके II के अनुसार, “एक बढ़ा हुआ संबंध” यूके में पंद्रह लाख भारतीयों की बदौलत है,जहां की विदेश नीति में भारत एक अहम प्राथमिकता है।

प्रधानमंत्रे मोदी ने इस रिश्ते को “एक सफल सहयोग की दिशा में एक बेजोड़ संयोजन, जो दोनों देशों को अथाह लाभ पहुंचा सकता है” बताया है।

वर्ष 2010 से ही द्विपक्षीय संबंध में परिवर्तन होता रहा है:

  • यूके अब भारत में तीसरा सबसे बड़ा जी20 निवेशक है, जबकि भारत अन्य युरोपीय यूनियन देशों की तुलना में यूके में कहीं अधिक निवेश करता है।
  • वर्ष 2014-15 में भारत ब्रिटेन के तीसरे सबसे बड़े रोजगार सृजनकर्ता के रूप में उभरा है, जो 7,730 नए रोजगार उत्पन्न करता है।

ब्रिटिश भारतीयों ने ब्रिटेन में काफी योगदान दिया है और आज भी यह जारी है। वे संस्कृति, व्यवसाय, मीडिया, पब्लिक सर्विसेज तथा राजनीति में भी सफलता प्राप्त कर रहे हैं। ब्रिटिश भारतीय ब्रिटेन के निर्माण में मदद दे रहे हैं, और हम उम्मीद करते हैं कि इस कारण से यह दुनिया का सबसे सफल बहु-विश्वास, बहु-जातीय वाला प्रजातंत्र बन जाएगा।

यूके भारत के साथ मिलकर दोनों देशों की समृद्धि तथा सुरक्षा के लिए आगे भी काम करता रहेगा। इसमें शामिल है मजबूत व्यापार रिश्ते, सुरक्षा तथा आतंकवाद निरोध पर सहयोग, छात्रों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देना तथा व्यापक द्विपक्षीय लिंक्स को मजबूत बनाना।

पर आज की रात हम ब्रिटिश फिल्म का लुत्फ उठाएंगे। बॉन्ड फिर अपने शो के साथ वापस लौटा है, जिसने ब्रिटेन को काफी लोकप्रिय बनाया।

यूके की फिल्म इंडस्ट्री नए विचारों, रचनात्म्कता तथा कौशलों के लिहाज से काफी बड़ा है तथा यूके की अर्थव्यवस्था में इसका योगदान बढ़ता जा रहा है।

यूके स्वतंत्र तथा ब्लॉकबस्टर फीचर्स से लेकर, लघु फिल्मों तथा एनिमेशन तथा ड्रामा से लेकर डॉक्युमेंट्री तक का एक विश्व में अग्रणी देश है।

इस उद्योग की विविधता, गुणवत्ता तथा प्रतिभा की अनुगूंज सीमाओं, संस्कृतियों तथा समाजों के पार सुनाई पड़ती है। इसे पूरी दुनिया भर में सम्मान, दर्शक तथा अवार्ड मिलते हैं।

स्पेक्टेयर का क्लासिक बॉण्ड फॉर्मूला है पर साथ ही यह आधुनिक दौर को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इसमें ऐक्शन, ऐडवेंचर, तकनीकी, कारें, स्मार्ट पुरुष तथा सुंदर महिलाएं दिखाई गई हैं। जाहिर है आप को कुछ खास मिलने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले शुक्रवार को वेम्बले स्टेडियम में यूके/भारत के संबंधों के बारे में कुछ यूं कहा था:

‘जेम्स बॉण्ड मनोरंजन करता है और ब्रूक बॉण्ड हमें ऊर्जा देता है, पर जेम्स बॉण्ड और ब्रूक बॉण्ड के बाद हम रुपी बॉण्ड की ओर बढ़ रहे हैं।

बॉण्ड कमाल है।

बॉण्ड ग्रेट ब्रिटेन है।

Updates to this page

प्रकाशित 20 नवंबर 2015