भाषण

जेम्स बॉन्ड के साथ ब्रिटेन का नाता

भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन ने जेम्स बॉन्ड के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शनिवार, 15 दिसंबर 2012 को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में भाषण दिया। यहां पेश है उनके मूल भाषण का पूरा पाठ।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Sir James David Bevan KCMG

देवियों एवं सज्जनों, विशिष्ट अतिथियों, मित्रों और साथियों,

आपका स्वागत है। मेरे पास कोई लाइसेंस टू किल नहीं है। लेकिन, मेरे पास इस तरह के आयोजनों में मित्रों को आमंत्रित करने का एक लाइसेंस अवश्य है। और, मेरे पास आज रात अपने भाषण में यूअर्स आइज़ ओनली के लिए जेम्स बॉन्ड की हरेक मूवी के शीर्षक का जिक्र करने का लाइसेंस भी है। इनमें 23 शीर्षक हैं : ज़रा देखते हैं कि आप कितनों की पहचान कर सकते हैं। मैं पहले ही दो शीर्षकों का जिक्र कर चुका हूं।

मैं न तो पुष्टि और न ही खंडन कर सकता हूं कि क्या मैं आज रात ऑन हर मेजेस्टीज सीक्रेट सर्विस के लिए काम कर रहा हूं या नहीं। लेकिन, यदि आप बाद में मुझे पकड़ लेते हैं तो मैं आपको द स्पाई हू लव्ड मी के बारे में बता सकता हूं - या कोशिश तो कर ही सकता हूं कि - मैं कब एक युवा के नाते नाटो (नोर्थ अटलांटिक ट्रीटो ओर्गेनाइजेशन) के लिए कार्य कर रहा था। मैं आपको - और मेरी पत्नी जैनेट को यकीन दिला सकता हूं कि मैंने फ्रोम रशिया विद लव से भेजे गए सभी प्रलोभनों को ठुकरा दिया था।

ब्रिटेन के लिए 2012 एक महत्वपूर्ण साल रहा है। हम नहीं चाहते कि आपके साथ जश्न मनाते हुए इस साल पर स्काई फॉल हो जाए। द क्वीन्स जुबली की कामयाबी ने साबित कर दिया कि डायमंड्स आर फोरएवर। हालांकि मैंने सर्दी में जमी बर्फ के बीच एक नौका में हर मेजेस्टी को देखा। बारिश के दौरान टेम्स के जल में यह नौका धीरे-धीरे ऊपर उठते हुए एक निर्जन प्रदेश की ओर जा रही थी। मैंने गौर किया कि उन्होंने उन अधिकारियों की ओर नजरें घुमाईं, जिन्होंने यह यात्रा ए व्यू टू ए किल के साथ आयोजित की थी। लेकिन, हर मेजेस्टी मज़बूत इरादों की धनी हैं। वे जिंदा बच गईं। और, वे अधिकारी भी जिंदा बच गए, जो डाई एनादर डे होंगे।

इसके बाद ओलम्पिक्स थे। द मैन विद द गोल्डन गन ने गेम्स के लिए पिस्तोल से शुरूआती फायर किया। इस अविस्मरणीय ओपेनिंग सेरेमनी में फिल्म प्रोड्यूसर डैनी बॉयल साथ में थे। डैनी की गोल्डन आई ने ब्रिटेन के अतीत, वर्तमान और भविष्य को शानदार तरीके से चित्रित किया। उन्होंने दर्शा दिया कि उनमें थिएट्रिकल मिडास टच है यानी एक असली गॉडफिंगर।

इस समारोह में मेरे लिए सर्वाधिक अविस्मरणीय क्षण एक रियल थंडरबॉल था, जब एचएम द क्वीन आज रात के हीरो जेम्स बॉन्ड के साथ स्टेडियम में पहुंचीं, जिसकी तुलना द वल्र्ड इज नोट इनफ से की जा सकती है। लेकिन, द लिविंग डे लाइट्स में ब्रिटिश नागरिकों के सिवाए और कौन हिम्मत कर अपने मोनार्क से कार में बैठ कर आने के बजाए एक हेलीकॉप्टर में सवार होकर आने, इवनिंग गाउन पहनने और सबसे महत्वपूर्ण सीक्रेट एजेंट के साथ आने के लिए कह सकता था। बेशक, इन गेम्स के दौरान एक-या चीजों ने काम नहीं किया था। मूल योजना ब्लैकपूल में स्विंमिंग रेसेज की थी, पर उन्हें रद्द कर दिया गया क्योंकि जल को बेहद … ऑक्टोपसी पाया गया।

एथलीट्स के आवागमन के लिए इजाद किए गए उपकरण ने काम नहीं किया। यह एक प्रोटोटाइप लुनार पावर्ड व्हीकल था, जिसे बेशक … मून-रे-कार (मूनरेकार) के नाम से जाना जाता हो। इन क्षणों को हमें सिर्फ लिव एंड लेट डाई कर देना चाहिए।

जब ओलम्पिक्स समाप्त हो गए तो हम सभी को दु:ख हुआ। इसमें ए क्वांटम ऑफ सोलेस फोर द ब्रिट्स था, जिसमें हमने पहले से कहीं अधिक गोल्ड मेडल्स जीते। और, हमने टूमारो नेवर डाइज जानने के बावजूद आशावादी बन कर 2013 के बारे में आशा प्रकट की।

लेकिन, आज की रात जश्न की रात है। हमारे पास आपके मनोरंजन के लिए ए कैिसनो रॉयल सहित कई सारी चीजें हैं। कॉकटेल का लुत्फ लीजिए क्योंकि जब मैंने पूछा था कि क्या हमने आपात मेडिकल सहायता का इंतजाम किया है तो मुझे जवाब मिला- डॉक्टर। नहीं। यदि मदिरा पीने वाले बहुत सारे व्यक्ति होंगे तो हम आपको पुनर्जीवित कर सकते हैं क्योंकि यू ओनली लिव ट्वाइस।

ओ.के., ये सभी बॉन्ड की 23 फिल्मों के शीर्षक हैं। जिस किसी व्यक्ति ने 10 से अधिक शीर्षकों की पहचान कर ली है, वह इस बॉन्ड क्विज़ में भाग ले सकता है। जिस किसी व्यक्ति ने सभी 23 फिल्मों के शीर्षकों की पहचान कर ली है, वह अधिक शीर्षकों का पता लगाएं।

अपनी बात खत्म करने से पहले मैं अधिक गंभीर होना चाहता हूं और आज रात यहां उन सभी भारतीयों को पहचानने के लिए कुछ क्षण लूंगा, जिन्होंने सर्वाधिक प्रतिष्ठित ब्रिटिश स्कॉलरशिप्स पाकर चेवनिंग अध्येता के रूप में ब्रिटेन में अध्ययन किया। आप उत्कृष्टों में उत्कृष्ट हैं। आपके यहां आने से हम सम्मानित महसूस करते हैं, हमें आप पर वर्ग है और हमें आशा है कि हमारा आपके साथ नज़दीकी रिश्ता जारी रहेगा। आप सीक्रेट एजेंट के बारे में हंसी-मजाक को लेकर माफ करें, लेकिन हमें आशा है कि आपके द्वारा ब्रिटेन में बिताए गए समय के बाद आपका कई अन्य भारतीयों की तरह ब्रिटेन के साथ नाता जुड़ गया (बॉन्डेड टू ब्रिटेन) है। अंतिम बात, मैं आपको बॉन्ड के बारे में एक लतीफा सुनाऊंगा, जो मैंने कुछ समय पहले सुना था।

जेम्स बॉन्ड एक ग्लेमरस सीक्रेट एजेंट तितानिया के साथ ट्रेन में सफर कर रहा है। ये दोनों अलग-अलग चारपाई बिस्तर पर लेटे हुए हैं। बॉन्ड कहता है- ‘‘तितानिया, मैं ठंडा पड़ गया हूं। क्या तुम उठ कर मेरे लिए एक कम्बल ला सकती हो।’’ इस पर तितानिया कहती हैं- ‘‘जेम्स, मेरे पास एक एक बेहतर आइडिया है। तुम यह बहाना क्यों नहीं बनाते कि हम विवाहित युगल हैं ?’’ तो बॉन्ड कहता है- ‘‘डार्लिंग, यह वंडरफूल आइडिया है।’’ और, इस पर तितानिया कहती है- ‘‘तो फिर ओ.के.। तुम खुद उठो और अपनी कम्बल खुद ले आओ।’’

धन्यवाद। आप सभी अपनी शाम का लुत्फ उठाएं।

ट्विटर के @HCJamesBevan पर उच्चायुक्त का अनुसरण करें।

Updates to this page

प्रकाशित 15 दिसंबर 2012