व्यवसाय पर ब्रिटेन की खुलेपन की नीति
भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन केसीएमजी का एक लेख ‘‘द इंडियन एक्सप्रेस’’ समाचार पत्र में 9 नवंबर 2012 को प्रकाशित हुआ था।
‘‘द इकोनॉमिस्ट’’ पत्रिका के एक लेख को ‘‘द इंडियन एक्सप्रेस’’ ने 25 अक्टूबर को प्रकाशित किया था, जिसका शीर्षक था- ‘‘द टोरीज बार्मीस्ट पॉलिसी : ब्रिटेन्स इमीग्रेशन पॉलिसी इज क्रिपलिंग बिजनेस एंड द इकोनॉमी : वेक अप, मिस्टर कैमरॉन।’’ इस सिलसिले में सर जेम्स बेवन केसीएमजी ने अपने लेख में कहा है कि मैं पाठकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ब्रिटेन सरकार अपने देश की अर्थव्यवस्था को आव्रजन से होने वाले लाभों के बारे में पूरी तरह सचेष्ट है। आव्रजकों पर प्रतिबंध लगाने का कोई संकेत नहीं दिया गया है। यदि कोई संकेत दिया गया है तो वह यह है कि व्यवसाय के बारे में ब्रिटेन खुलेपन की नीति अपना रहा है। इस पूरे लेख को पढ़ें।