एशिया बिजनस लीडर्स अवार्ड्स 2014 में ह्यूगो स्वायर का अभिभाषण
एशियायी मामलों के मंत्री माननीय ह्यूगो स्वायर का एशिया हाउस गाला में उद्घाटन अभिभाषण।
सर जॉन और माइकल को उनके परिचय/प्रस्तावना के लिए धन्यवाद!
यह मेरा तीसरा बिजनस लीडर्स अवार्ड्स गाला है और हर साल मैं पहले से अधिक खुशी, आशावादिता और एशियाई व्यवसायिक समुदाय की उद्यमी जज्बे के लिए अधिक सम्मान भाव के साथ वापस आता हूं।
1637 में चीन के लिए व्यापारिक मार्ग खोजने का प्रथम किंतु आंशिक सफल प्रयास- जो पहला जमीनी अभियान था और जिसमें कोई भी व्यावसायिक अनुबंध नहीं हुआ- से लेकर अभी छह महीने से भी कम समय पहले ब्रिटेन और चीन के बीच हुए 14 अरब पाउंड के व्यापार और निवेश समझौते तक यह स्पषट है कि ब्रिटेन और एशिया के इतिहास आपस में गुंथे हुए हैं। और यही बात हमारे भविष्य पर भी लागू होती है।
यह भी स्पष्ट है कि विभिन्न प्रजातियों, धर्मों और राजनैतिक मतों का जीवंत सम्मिश्र एशिया दुनिया की आधी आबादी का घर है और यह लगातार दुनिया के आर्थिक शक्ति केन्द्र के रूप में विकसित हो रहा है और अगली शताब्दी पर सबसे अधिक छाप इसी की अंकित होने वाली है।
1820 में, चीन ने अकेले दुनिया के संपूर्ण आर्थिक उत्पादन का एक तिहाई पैदा किया था। और आगे यूरोपीय एवं अमेरिकी शताब्दियों में भी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने क्रय-क्षमता-समतुल्यता के लिहाज से हाल में चीन को दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था माना है। इसे जब भारत के उत्थान और जापान की आर्थिक ताकत के साथ जोड़कर देखें तो यह साफ जाहिर हो जाता है कि इतिहास में एशिया के पिछड़ेपन का संक्षिप्त दौर अब बीत रहा है।
लेकिन कोई भी देश या कोई भी क्षेत्र अकेला सफल नहीं हो सकता। आज की वैश्विक आर्थिक दौड़ शून्य जोड़ वाला खेल नहीं होती। लेकिन इसके लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम ऐतिहासिक संबंधों को उत्साहपूर्ण और लाभदायी आर्थिक संबंधों में परिणत करें।
यही कारण है कि इस सरकार ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि ब्रिटेन व्यवसाय के लिए खुला है। हर आसियान देश में एक दूतावास, अपने ग्रेट अभियान और वाणिज्य मिशनों के साथ हमने यह संदेश दिया है जो संख्या और सफलता दोनों के लिहाज से अभूतपूर्व है।
अब तक के सबसे बड़े वाणिज्य प्रतिनिधिमंडल के साथ भारत और चीन की यात्रा में मैं प्रधानमंत्री के साथ रहा हूं।
व्यापार और ब्रिटेन के व्यवसायों के विकास के नाम पर मैंने नोम पेन्ह में एक ग्रेट ब्रांडेड टुक-टुक की सवारी की, मलेशिया में हैमली के टेडी बियर को गले लगाया और न्यू यॉर्क में लश कॉस्मेटिक्स को मॉडल किया।
आज की शाम इस कक्ष में जिन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया जा रहा है उनके से कुछ विनिर्माण, इंजीनियरिंग, रिटेल, शिक्षा और कानूनी एवं वित्तीय सेवाओं में विश्व स्तर पर अग्रणी ब्रिटिश व्यवसाय के लिए दरवाजे खोलने और अवसरों की तलाश में मैंने बीजिंग से भूटान तक के वाणिज्य मंत्रियों से मुलाकात की है और बर्मा तथा नेपाल के लिए वाणिज्य मिशनों का नेतृत्व किया है।
आसियान आर्थिक समुदाय को उसके 2015 के लक्ष्य को हासिल करने में सहायता देने और अंतर-आसियान वाणिज्य को प्रोत्साहित करने हेतु हम तकनीकी सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।
हम दायित्वपूर्ण निवेश को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे गरीबी दूर करने में मदद मिलेगी, आजीविका के क्षेत्र में सुधार होगा और अर्थव्यवस्थाओं के रूपांतरण, सशक्तीकरण और उनकी धारणीयता में सहायता मिलेगी- जैसे कि, ब्रिटेन के वित्तीय सेवाओं के कार्यबल के जरिए बर्मा में किया जा रहा है।
और हम नए इलाकों की ओर भी कदम बढ़ा रहे हैं: उदाहरण के लिए संघर्ष-पश्चात के दक्षिणी फिलीपींस में इस्लामी आर्थिक संबंधों के निर्माण में सहायता देना।
लेकिन हम इससे भी आगे जाना चाहते हैं। ईयू तथा बहुपक्षीय स्तर पर, यही कारण है कि हम मुक्त वाणिज्य समझौते की ओर बढ़ रहे हैं जिसका उद्देश्य है यूरोप एवं एशिया के चार अरब नागरिकों की निकटता के साथ आपस में परस्पर संबंद्ध होने की क्षमता के साथ वैश्विक वाणिज्य के भविष्य को आकार देने वाले नेटवर्क का निर्माण करना।
अगले महीने मैं इस कार्य को वियतनाम और इंडोनेशिया की यात्राओं के साथ आगे बढ़ाउंगा।
विदेशों के साथ मुक्त व्यापार, उचित कराधान और परदर्शिता पर इस तरह अग्रणी रूप से और निरंतर बल देने को घरेलू स्तर पर निवेश, संवृद्धि, व्यापार और रोजगार को आकर्षित करने वाली एक मुक्त और स्वागतकारी अर्थव्यवस्था के निर्माण के प्रयासों से जोड़ा गया है। हमारे देश में लंबे समय से प्रचलित शिक्षा, कर और नियामक व्यवस्थाओं में आमूल परिवर्तन लाए गए हैं। इसका अर्थ है कि ब्रिटेन ने वैश्विक आर्थिक संकट से निकल कर दुनिया की सबसे तेज विकास करने वाली विकसित अर्थव्यवस्थाओं में अपना स्थान बना लिया है।
विनिर्माण बढ़ा है। चीन को होने वाला निर्यात दुगुना हुआ है। भारत को किए जाने वाले निर्यात में 50 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हुई है। बीस लाख से अधिक नए रोजगारों का सृजन हुआ है। हमारा विदेशी प्रत्यक्ष निवेश किसी भी यूरोपीय देश के मुकाबले अधिक है। अगले दशक में चीन ब्रिटेन के आधारभूत संरचना के क्षेत्र में 105 अरब पाउंड का निवेश करने जा रहा है। और अभी पिछले सप्ताह की ही बात लीजिए, 8 अरब पाउंड के मलेशियाई निवेश के साथ बैटरसी पावर स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तीसरे चरण की शुरुआत हुई है।
ब्रिटेन फिर से खुद को मूलतः एक बहिरोन्मुखी व्यापारिक देश के रूप में देखता है जो पूरब के देशों के साथ संबंध बनाने में पश्चिमी देशों में अग्रणी रहा है और यह 21 शताब्दी में भी यह उस संबंध को सशक्त बनाने की दिशा में सक्रिय है।
और पिछले सप्ताह सिंगापुर के किसी राष्ट्रपति द्वारा किया गया ब्रिटेन का पहला सरकारी दौरा, जो कि अत्यंत सफल रहा, न केवल हमारे द्वारा एशिया के साथ संबंधों को प्रदान किए जाने वाले मूल्य को दर्शाता है बल्कि इससे यह भी जाहिर होता है कि विज्ञान और तकनीक का इस्तेमाल से अपने संबंधों को और घनिष्ठ बनाने में हम उन्हें अपने पारस्परिक लाभ के लिए किस प्रकार अपनाते हैं, जिसमें शामिल हैं स्पर्धा बढ़ाते हुए और सभी नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार लाते हुए विकास को बढ़ावा देने और विचारों के उपयोग करने हेतु एक नए संयुक्त इनोवेशन एवं रिसर्च पार्टनरशिप की शुरुआत।
यह सरकारी दौरा इस साल हुए उन विनिमयों की चरम परिणति थी जिसने सिद्ध किया है कि ब्रिटेन सिंगापुर का एक स्वाभाविक साझेदार है, एशिया का प्रवेश द्वारा है, आसियान को हमारे द्वारा किए जाने वाले कुल निर्यात का आधा इसी देश को होता है और यह देश ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में 1 अरब पाउंड से अधिक का योगदान देता है।
लेकिन आज रात हम यहां सिंगापुर की सफलता की सबसे बड़ी गाथा हो चिंग का सम्मान करने के लिए एकत्र हुए हैं जो प्रतिष्ठित एशियन बिजनस लीडर्स अवार्ड के इस साल के विजेता हैं।
वैश्विक व्यवसाय और दुनिया के सबसे बड़े सॉवरेन वेल्थ फंड्स के संचालन में आपकी उपलब्धियां बिल्कुल अद्वितीय हैं इसलिए ब्रिटिश सरकार की ओर से मैं आपको इस अति प्रतिष्ठित अवार्ड पर बधाइयां देता हूं।
हम टेमासेक के साथ अब तक के अपने सबसे नजदीकी संबंध का भी स्वागत करते हैं। हमें इस बात की प्रसन्नता हुई कि इस कंपनी ने लंदन द्वारा इसके यूरोपीय और अफ्रीकी मुख्यालयों के केन्द्र के रूप में उपलब्ध कराई जाने वाले अनेक फायदों का लाभ उठाने का फैसला किया।
निःसंदेह, आज की रात हो चिंग की उपलब्धियों पर दूसरे वक्ता चर्चा करेंगे। लेकिन मैं आपको यह स्मरण कराते हुए विदा लूंगा कि ब्रिटेन का ध्यान एशिया पर केन्द्रित रहा है जहां इसके अधिक से अधिक संख्या में मंत्रीगण दौरे पर आते हैं; इसके साथ अधिक से अधिक पारस्परिक निवेश होता है और इस क्षेत्र में पहले की तुलना में आज सर्वाधिक ब्रिटिश राजनयिक एवं वाणिज्यिक पदों का सृजन किया गया है।
और ब्रिटेन में हमारे लिए अधिक से अधिक करने का जज्बा है।
आज रात की तरह के कार्यक्रम, हमारे देशों और हमारी कंपनियों के बीच सहयोग के जरिए जो लाभ और अवसर हासिल हो सकते हैं, उनका सामयिक तस्दीक है।
और मैं 2015 के एशियन बिजनस लीडर्स अवार्ड्स में अगले 12 महीनों की सफलताओं का उत्सव मनाने को अत्यंत उत्सुक हूं।
आगे की जानकारी
ट्विटर @HugoSwire पर फॉरेन ऑफिस मिनिस्टर (विदेश कार्यालय मंत्री) ह्यूगो स्वायर का अनुसरण करें।
ट्विटर @foreignofficeपर विदेश कार्यालय (फॉरेन ऑफिस) का अनुसरण करें।
facebook और Google+ पर विदेश कार्यालय (फॉरेन ऑफिस) का अनुसरण करें।