स्मार्ट मीटर की शुरुआत: ब्रिटिश क्षमताओं की साझेदारी
स्मार्ट मीटर पर बेंगलुरु में 1 सितंबर, 2015 को आयोजित कार्यशाला में ब्रिटिश उप उच्चायुक्त, बेंगलुरु, इयान फेल्टन के अभिभाषण की अनूदित प्रति।
मैं आप सभी का ‘स्मार्ट मीटर की शुरुआत : ब्रिटिश क्षमताओं की साझेदारी’ की कार्यशाला में स्वागत करता हूं।
बीईएससीओएम तथा अन्य सेवाप्रदाताओं, शोध संगठनों, भारत तथा ब्रिटेन की कंपनियों के विशेषज्ञों से पूरी तरह भरे हुए इस सभागार को देखकर मुझे बेहद खुशी हुई है। इसमें दिल्ली, मुंबई तथा बेंगलुरु से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
आप सब का स्वागत है।
मैं ब्रिटेन से बेंगलुरु तथा इस कार्यशाला में आए सभी वक्ताओं का भी स्वागत करना चाहूंगा।
यहां आने, अपनी विशेषज्ञताएं तथा जानकारियां साझा करने तथा अपने समकक्षों के साथ संवाद में शामिल होने के लिए आपका धन्यवाद।
मुझे आशा है कि इस शानदार शहर में आपका समय आनंदपूर्वक बीतेगा।
बेंगलुरु में यूके उप उच्चायुक्त की टीम व्यापार, विज्ञान, तथा दोनों सरकारों के संबंध जैसी हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं पर केंद्रित है।
यहां और दिल्ली में वार्षिक यूके वाणिज्य बैठकों के लिए अगले सप्ताह होने वाले मंत्री स्तरीय दौरे से इस मजबूत गठबंधन को और बल मिलेगा।
इस वर्ष ब्रिटेन की एक प्रमुख प्राथमिकता, जलवायु परिवर्तन पर एक वैश्विक संधि तक पहुंचना है।
जलवायु परिवर्तन पर एक वैश्विक संधि तक पहुंचने के लिए इस वर्ष पेरिस में आयोजित सीओपी बेहद महत्वपूर्ण है।
निश्चित रूप से यह एक बड़ी चुनौती है कि वैश्विक तापमान में वृद्धि की सीमा को 2 डिग्री सेल्सियस से नीचे बनाए रखा जाए।
ब्रिटेन में हमें, स्मार्ट मीटर, स्मार्ट ग्रिड तथा नवीकरणीय ऊर्जा प्रौद्योगिकी जैसी निम्न कार्बन प्रौद्योगिकी की मांग और आपूर्ति दोनों क्षेत्रों में वृद्धि दिखाई पड़ी है।
यह मेरे लिए परम सौभाग्य का विषय है कि मुझे हाल ही में एक अग्रणी ब्रिटिश कंपनी का दौरा करने का मौका मिला।
मैं साइएन टेक्नोलॉजी के एशिया वीपी, विकास कश्यप की तारीफ करना चाहूंगा और इस वर्ष जुलाई में कैंब्रिज में आपके परिसर के अपने दौरे के लिए आपको धन्यवाद देना चाहूंगा।
देवियों और सज्जनों, यह ठीक उसी प्रकार की कंपनी है, जो प्रदर्शित करती है कि कैसे स्मार्ट प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जा सकता है- भरोसेमंद - कमखर्च – और उपभोक्ताओं तथा आपूर्तिकर्ताओं को ऊर्जा के उपयोग के क्षेत्र में बुद्धिमान चयनकर्ता बनाने में सहायक।
साइएन इसका एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे एक कैंब्रिज प्रौद्योगिकी का अन्य उत्पाद अपने लिए लगातार ऑर्डर प्राप्त करता जा रहा है। ब्रिटेन में हमारा उत्सर्जन कम होता जा रहा है (2014 में वर्ष-दर-वर्ष 9.7% कम), जो बढ़ती हुई ब्रिटिश अर्थव्यवस्था में एक सबसे बड़ा कीर्तिमान है।
मुख्य रूप से कोयले के उपयोग में 23% कमी के कारण, तापमान तथा ऊर्जा उपयोग में लगातार कमी दर्ज की गई। इस कमी की दिशा में स्मार्ट मीटरों की भी कुछ प्रतिशत भूमिका होगी। इस कार्यशाला में रुचि दिखाने के लिए आपका धन्यवाद।
मैं शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं कि यह दिन आप सभी के लिए सुनने, सीखने और आपस में मेल-जोल के लिए एक लाभकारी दिन सिद्ध हो।
हमारा अनुसरण करें Twitter, Facebook, Flickr, Storify, Eventbrite, Blogs, Foursquare, Youtube, Instagram, Vine, Snapchat @UKinIndia, Periscope @UKinIndia