भाषण

ब्रिटेन और गुजरात के बीच नज़दीकी संबंध

वाइब्रेन्ट गुजरात ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट के उद्घाटन सत्र में भारत स्थित ब्रिटिश उच्चायुक्त का भाषण। यह उनके द्वारा दिए गए भाषण का मूल पाठ है।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
Sir James David Bevan KCMG

माननीय मुख्य मंत्री, अन्य विशिष्ट अतिथियों, मित्रों एवं साथियों,

मेरा आज संदेश सीधा-सादा है। ब्रिटेन और गुजरात स्वाभाविक साझेदार हैं। और, हम मिल कर अति महत्वपूर्ण कार्य कर सकते हैं।

ब्रिटेन और गुजरात के बीच नज़दीकी रिश्ते हैं। शताब्दियों से हम एक-दूसरे के साथ व्यापार करते रहे हैं। ब्रिटेन में रहने वाला गुजराती समुदाय विश्व में विशालतम है। गुजरात राज्य के बाहर रह रही गुजराती आबादी इंग्लैंड के लेस्टर शहर में सबसे अधिक है। लेस्टर वह शहर है, जहां मेरा जन्म हुआ था। इसलिए, मैं वाकई यह भावना महसूस करता हूं कि मैं भी एक तरह से गुजरात का ही बेटा हूं।

ब्रिटेन और गुजरात में बहुत सी साझा बातें हैं। क्षेत्र की दृष्टि से हमारा आकार लगभग समान है। हमारी आबादी का आकार लगभग समान है। हम दोनों बाह्यमुखी हैं और उद्यमशील संस्कृति के हैं। हम दोनों को अपने अतीत पर गर्व है और अपने भविष्य पर भरोसा है। हमारी अर्थव्यवस्थाओं के बीच स्वाभाविक उपयुक्तता है, दोनों देशों की जनता के बीच संबंध फल-फूल रहे हैं और हमारे बीच एक मजबूत साझेदारी की अथाह गुंजाइश है। मैं आज यहां इस साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए आया हूं। हमारे बीच मजबूत व्यावसायिक संबंध पहले से हैं। ब्रिटेन की अनेक अग्रणी कंपनियां आज गुजरात में सक्रिय हैं, जिनमें शेल, ब्रिटिश गैस, फोर्मिका एवं मो मेकडोनाल्ड भी शामिल हैं। गुजरात की अनेक कंपनियां नवीकरणीय ऊर्जा, इंजीनियरिंग और फार्मेस्यूटिकल क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। गुजरात की अनेक कंपनियों के मुख्यालय ब्रिटेन में हैं। और, ब्रिटेन में अधिकाधिक गुजराती निवेश हो रहा है।

लेकिन, हमारी वाणिज्यिक साझेदारी अधिक मजबूत, अधिक व्यापक और अधिक गहन होनी चाहिए। हमारी अर्थव्यवस्था के बीच स्वाभाविक उपयुक्तता बड़े पैमाने पर अवसर सुलभ कराती है।

जैसे-जैसे गुजरात विकास के सफल मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, उसे ढांचागत सुविधाओं, ऊर्जा, स्वास्थ्य की देखभाल, उच्च टेक्नोलॉजी, एडवांस्ड मैन्यूफैक्चरिंग, पेशेवर सेवाओं की अधिक जरूरत है। इन एवं कुछ अन्य क्षेत्रों में ब्रिटेन विश्व में एक अग्रणी देश है और इन क्षेत्रों से जुड़ी अनेक कंपनियों के प्रतिनिधि आज यहां वाइब्रेन्ट गुजरात में मौजूद हैं। और, ब्रिटेन द्वारा एक आधुनिक और 21वीं सदी की सफल अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए हमें भी अनेक चीजों की जरूरत है। हमें प्रतिभाओं, नव-प्रवर्तन और निवेश की जरूरत है। इन तीनों मामलों में गुजरात विश्व में प्रख्यात है। इस प्रकार, हमारे बीच बहुत गहन वाणिज्यिक साझेदारी का एक मजबूत आधार मौजूद है।

इन कारणों से मुझे वाइब्रेन्ट गुजरात की अपनी पहली यात्रा करने पर गर्व है। मैं गुजरात में ब्रिटेन के सर्वाधिक बड़े व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल की अगुआई करने को लेकर गर्व महसूस करता हूं। मैं आज यहां ब्रिटेन की लगभग 50 कंपनियों के 70 से भी ज्यादा प्रतिनिधियों के साथ आया हूं। इसके अलावा, मेरे साथ यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल की अध्यक्ष पैट्रिशिया हेविट आई हैं, जो ब्रिटेन सरकार की एक अत्यंत सम्मानित पूर्व मंत्री हैं।

हम आशा करते हैं कि आप सभी अंतर्राष्ट्रीय हॉल में हमारे मंडप का अवलोकन करेंगे। यह अवसर हाथ से नहीं जाने देंगे। कई फुट की ऊंचाई पर लिखा हुआ है- ‘‘ब्रिटेन इज ग्रेट’’। हम अपने संदेश को सरल रखना पसंद करते हैं।

लेकिन, ब्रिटेन गुजरात के साथ जिस साझेदारी का निर्माण करना चाहता है, उसके दायरे में व्यापार और निवेश के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण चीजें शामिल हैं। शिक्षा : ब्रिटेन के कुछ विश्वविद्यालयों की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में की जाती है। गुजरात की आबादी को उच्च शिक्षा की जरूरत है और उसके कुछ शिक्षा संस्थान विश्वस्तरीय हैं। इसलिए, हमें छात्रों एवं शिक्षकों का आदान-प्रदान करना चाहिए, कौशल प्रशिक्षण में अधिक सहयोग करना चाहिए और अनुसंधान साझेदारियों पर अधिक जोर देना चाहिए। एजुकेशन हॉल में लगाए गए ब्रिटिश काउंसिल के स्टाल में दर्शाया गया है कि ब्रिटेन क्या-क्या पेशकश कर सकता है। विज्ञान और नव-प्रवर्तन : ब्रिटेन की तरह गुजरात भी विश्व में अग्रणी है। तो आइए, हम मिल कर अधिक कार्य करें।

नवीकरणीय ऊर्जा: गुजरात और ब्रिटेन दोनों के पास अग्रणी नव-प्रवर्तक समाधान हैं, जिनसे पर्यावरण-हितैषी विकास को बढ़ावा मिलेगा - तो आइए, हम अपने अनुभव साझा करें।

दोनों की जनता के बीच संबंध : मैं चाहता हूं कि अधिक गुजराती ब्रिटेन की यात्रा करें, वहां अध्ययन करें, कार्य करें और व्यापार करें। और, अधिक ब्रिटिश लोगों का गुजरात में आना हो।

इस प्रकार, ब्रिटेन गुजरात को एक साझेदारी की पेशकश करता है, जो साझा हितों, ऐतिहासिक संबंधों और पारस्परिक सम्मान पर आधारित है।

हम एक अन्य चीज की पेशकश करते हैं, वह है : भरोसा। हमारा मानना है कि ग्रेट ब्रिटिश ब्रांड एक ऐसा ब्रांड है, जिस पर गुजराती लोग और अन्य भारतवासी भरोसा कर सकते हैं। हमारे लोगों पर भरोसा करें, जो अपने वचन पर कायम रहते हैं और अपनी ईमानदारी पर गर्व करते हैं। हमारे उत्पादों- विश्वस्तरीय साज सामानों और सेवाओं पर भरोसा करें, जिनकी ब्रिटेन पेशकश करता है। और, हमारी साझेदारी पर भरोसा करें, जिसके बारे में हमें यकीन है कि उससे हमारे सभी लोगों को फायदा पहुंचेगा।

निष्कर्षत:, ब्रिटेन वापस आया है। गुजरात महान है और उसी तरह ब्रिटेन भी महान है। तो आइए, हम मिल कर कार्य करें।

Updates to this page

प्रकाशित 11 जनवरी 2013