ब्रिटेन में शिक्षा: उज्ज्वल भविष्य के लिए सर्वोत्तम
सर जेम्स बेवन केसीएमजी, ब्रिटिश उच्चायुक्त द्वारा दिल्ली विश्वविद्यालय में बृहस्पतिवार, 9 जनवरी, 2014 को दिए गए भाषण की लिखित प्रतिलिपि।
भूमिका
कुलपति श्री सिंह, श्री किंग, वरिष्ठ संकाय सदस्यगण, अन्य सम्मानित अतिथिगण, छात्रों, मित्रों एवं सहकर्मियों!
ऐसा कहा गया है कि राजनयिक यानी डिप्लेमैट वह होता है जो आपको इतने सुंदर तरीके से ‘भाड़ में जाओ’ कहेगा कि आपको लगे कि सचमुच कहीं जाना है। आज मैं आपसे “भाड़ में जाओ” कहने नहीं जा रहा हूं। बल्कि, इसके बदले मैं आपको किसी अन्य स्थान पर जाने के लिए आमंत्रित करने जा रहा हूं।
किंतु पहले मुझे यह बता लेने दीजिए कि यहां दिल्ली विश्वविद्यालय में आज की ‘ग्रेट’ वाद-विवाद प्रतियोगिता के अवसर पर आपके साथ सम्मिलित होकर मुझे कितनी खुशी हो रही है। ब्रिटेन और इस विश्वविद्यालय के बीच मजबूत कड़ियां जुड़ी हैं, और हमें आशा है कि आज के कार्यक्रम से ये और भी सुदृढ होंगी। कुलपति महोदय, आज के कार्यक्रम को सफल बनाने वाले सभी विश्वविद्यालय सदस्यों, हमारे सहभागी वर्जिन अटलांटिक तथा उसके भारत में निदेशक स्टीफन किंग का मैं आभारी हूं। मैं जानता हूं कि आपने आज की शाम एक रोमांचक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आनंद उठाया है, और मैं कुलपति महोदय के साथ विजेताओं की घोषणा तथा उन्हें शुभकामनाएं देने के क्षण में सम्मिलित होने की प्रतीक्षा में हूं। एक सप्ताह के लिए ब्रिटेन का शैक्षिक भ्रमण उनका पारितोषिक होगा।
लेकिन महत्वपूर्ण यह नहीं है कि हम कौन से नाम घोषित करने जा रहे हैं, मैं यहां उपस्थित आप सभी छात्रों को यह स्मरण दिलाना चाहता हूं कि वृहत संदर्भों में आप सभी विजेता हैं। आप विजेता हैं क्योंकि आप दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र हैं, जिसे व्यापक रूप से भारत का श्रेष्ठ विश्वविद्यालय माना जाता है। आप विजेता हैं क्योंकि आप युवा हैं, और मैं सोचता हूं कि- जैसा मैंने इस निवर्तमान प्रतियोगिता का विषय देखा है- कि यह समय युवा होने के लिए इतिहास का सर्वोत्तम समय है। और आप विजेता हैं क्योंकि आप भारतीय हैं: आपके देश के सामने एक महान भविष्य है और आप इस भविष्य के निर्माण में अपनी भागीदारी पर प्रसन्न होंगे। इसके पहले कि हम आज की प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करें, मैं आपसे एक सवाल करना चाहता हूं, फिर मैं आप सब को एक आमंत्रण दूंगा।
मेरा सवाल है: इन लोगों में कौन सी बात समान है? राहुल गांधी; मनमोहन सिंह; विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद; टाटा समूह के प्रमुख साइरस मिस्त्री; बिरला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला; टीवी पत्रकार करण थापर और अर्नब गोस्वामी; लेखक विक्रम सेठ; फैशन डिजायनर सुनीत वर्मा, बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान; नोबल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन और दिल्ली के उपराज्यपाल नज़ीब जंग।
आपका उत्तर बेशक यही होगा कि वे सब सफल भारतीय हैं। लेकिन अधिक दिलचस्प जवाब यह है कि उन सबकी शिक्षा ब्रिटेन में हुई।
वास्तव में भारत के वर्तमान और अतीत के कई अग्रणियों व्यक्तियों ने ब्रिटेन में शिक्षा पाई है। लेकिन आप भारत के भावी लीडर्स हैं और हम चाहते हैं कि आप भी वही विकल्प अपनाएं। और इसे मैं विकल्प इसलिए, कह रहा हूं क्योंकि भारत सहित बहुत से अन्य देशों में भी आप अच्छी शिक्षा पा सकते हैं। तो फिर, क्यों आप जैसे युवा भारतीयों को अपना अध्ययन जारी रखने के लिए हमारे अन्य प्रतियोगी देशों के मुकाबले ब्रिटेन का चुनाव करना चाहिए? मेरे हिसाब से इसके दस सर्वश्रेष्ठ कारण ये हैं:
-
गुणवत्ता। ब्रिटिश शिक्षा विश्व में सर्वश्रेष्ठ है। QS संगठन द्वारा किए गए दुनिया भर के विश्वविद्यालयों के नवीनतम श्रेणीकरण के आधार पर विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में 4 ब्रिटेन में अवस्थित हैं (कैंब्रिज, ऑक्सफोर्ड, यूसीएल,इम्पीरियल)। तथा विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में भी ब्रिटेन में कम से कम 18 अवस्थित हैं।
-
विकल्प (पसंद)। ब्रिटेन में आप कहीं भी, जो भी चाहें, पढ़ सकते हैं। हमारे यहां 300 से अधिक उच्च शिक्षण संस्थान हैं। उनमें स्नातक तथा परास्नातक स्तर के हजारों विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं: अभियंत्रण, डिजिटल मीडिया, एनीमेशन, वाणिज्य, जीव-विज्ञान, साइबर सुरक्षा, खेल प्रबंधन, फैशन, राजनीति, पर्यावरण नीति, अंतर्राष्ट्रीय विकास, मनोविज्ञान, मार्केटिंग- यह सूची बहुत बड़ी है। अगर आप ब्रिटेन में इनका अध्ययन करना नहीं कर सकते, तो आप कहीं भी नहीं कर सकते।
-
मान्यता। ब्रिटिश शैक्षिक उपलब्धियों को विश्वभर में मान्यता प्राप्त है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि यहां शिक्षा प्राप्त व्यक्ति प्रथम श्रेणी का शिक्षित है। यह वैश्विक सफलता का पासपोर्ट है जिसे हर महत्वाकांक्षी भारतीय युवा पाने की आकांक्षा करता है।
-
व्यय की श्रेष्ठ प्रतिपूर्ति । ब्रिटेन में अध्ययन करना सस्ता नहीं है। लेकिन जीवन में, आप जितना व्यय करते हैं, उतना प्राप्त करते हैं: गुणवत्ता महंगी होती है। और ब्रिटिश शिक्षा में किया गया आपका एकल निवेश संभावित भविष्य के लिए आपका सर्वोत्तम व्यय है। शोध दर्शाते हैं कि वे विदेशी छात्र जिन्होंने ब्रिटेन में शिक्षा प्राप्त की है, अपने देश में अनवरत शिक्षा प्राप्त छात्रों की अपेक्षा उल्लेखनीय ढंग से अधिक वेतन प्राप्त करते हैं। तथा प्रथम श्रेणी के शैक्षिक संस्थानों वाले किसी अन्य देश की तुलना में देखें तो, शिक्षा प्राप्त करने के लिए ब्रिटेन महंगा स्थान नहीं है। वास्तव में, विश्वविद्यालय शुल्क की दृष्टि से यह संयुक्त राज्य अमेरिका की तुलना में सस्ता है।
-
आपका कॉरियर। विश्वभर के नियोक्ताओं के एक नवीनतम सर्वेक्षण में यह पाया गया है कि निजी तथा सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के नियोक्ता ब्रिटिश विश्वविद्यालय के स्नातकों को सर्वाधिक योग्य मानते हैं। वास्तव में, नियुक्ति-योग्यता के दृष्टिकोण से विश्व के दस सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में पांच ब्रिटेन में अवस्थित हैं। एक क्षण के लिए विचार करें कि नियोक्ता क्या चाहते हैं। उन्हें सही अंग्रेजी, अच्छे अंतर्वैयक्तिक कौशल, एक वैश्विक पहचान तथा सांस्कृतिक जागरुकता जैसे गुणों से युक्त व्यक्ति चाहिए। वे ऐसे लोग चाहते हैं जिनमें सकारात्मक दृष्टिकोण तथा सीखने की जिज्ञासा के साथ समय-प्रबंधन और स्वयं-संगठन की क्षमता हो। और उन्हें ऐसे लोगों की आवश्यकता है जिनमें चुनौतियों का सामना करने की क्षमता हो, जो नए विचार तथा युक्तियां प्रस्तुत कर सकें, तथा रचनात्मक ढंग से समस्याओं का समाधान कर सकें। ब्रिटेन में अध्ययन करते हुए ये कौशल आपको स्वाभाविक रूप से प्राप्त होते हैं।
-
चूंकि ब्रिटेन एक वैश्विक केंद्र है। ब्रिटेन विश्व के सर्वाधिक विविधतापूर्ण देशों में एक है। हमारे यहां लगभग हर देश के छात्र हैं: उनमें से 500,000 तो ब्रिटेन में किसी भी समय रहते हैं। वास्तव में ब्रिटेन अन्य देशों से आए छात्रों का एक पड़ाव स्थल है। अपने साथी भारतीय छात्रों की तरह ही स्वाभाविक रूप से वे विश्व में श्रेष्ठ और उज्ज्वलतम हैं। संपर्कों की रचना करने में भारतीय बड़े कुशल होते हैं। श्रेष्ठता के साथ संपर्क-रचना!
-
क्योंकि हमारी भाषा अंग्रेजी है। इससे आपको यह सहूलियत है कि आप भाषा सीखने की बजाए विषय के अध्ययन पर ध्यान देते हैं। और इससे आपके सफल कैरियर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। शोध दर्शाते हैं कि सटीक अंग्रेजी बोलने वाले लोग- जो ब्रिटेन में पढ़ाई करने के अतिरिक्त फायदों में से एक है- अन्य लोगों के मुकाबले पर्याप्त रूप से उच्च वेतनमान प्राप्त करते हैं और उच्च-पदों तक पहुंचते हैं।
-
क्योंकि ब्रिटेन आपके गृहदेश से घनिष्ठ रूप से जुड़ा है। ब्रिटेन में भारतीय मूल के 15 लाख लोग रहते हैं। ब्रिटेन आने वाले लगभग सभी भारतीयों के मित्र और परिवार यहां हैं। और ब्रिटेन में अन्य विदेशी राष्ट्रीयता के छात्रों की अपेक्षा चीन को छोड़कर सर्वाधिक छात्र भारतीय हैं। इसलिए ब्रिटेन में आप जहां कहीं भी जाएं, ऐसा लगेगा जैसे आप घर पर हों।
-
जीवनशैली। ब्रिटेन निवास के लिए एक सर्वोत्तम स्थान है। हमारे यहां सुंदर ग्राम्य-परिदृश्य, ऐतिहासिक स्थल, विस्मयकारी शहर और धड़कती हुई संस्कृति है। रहने के लिए यह बेहद सुरक्षित स्थान है, - और एक अभिभावक होने के नाते मैं जानता हूं कि इस बात का भारतीय अभिभावक खास खयाल रखते हैं। और रहने के लिए भी यह एक रोमांचक स्थान है। नवीनतम वैश्विक “सॉफ्ट पॉवर” सूची में अन्य लोगों के लिए सर्वाधिक आकर्षक देश के रूप में ब्रिटेन को सबसे ऊंचा स्थान प्राप्त है। हमें विजेता बनाने वाले निश्चित कारकों में शामिल हैं: हमारा पॉप संगीत (दुनिया के संगीत विक्रय में ब्रिटेन के संगीत का हिस्सा 10% से ज्यादा है), कंप्यूटर गेम (दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला गेम, ‘ग्रैंड थैफ्ट ऑटो वी’ ब्रिटेन में निर्मित है, हलके मनोरंजन के लिए जिसे मैं भी खेला करता हूं), फिल्में (जेम्स बांड), बड़ी संख्या में विदेशी छात्र, जीवन-शैली की गुणवत्ता, और (जी हां) हमारी पाक-शैली भी। हालांकि हमारे कुछ व्यंजन तो आपके ही हैं: कैमेलिया पंजाबी, जिसका ब्रिटेन में प्रादेशिक भारतीय व्यंजन कहकर परिचय दिया जाता है, कहा जाता है कि वर्तमान में दुनिया का सबसे बेहतर भारतीय भोजन अब लंदन में परोसा जाता है। और खेल को न भूलें: भारतीयों के तीन पसंदीदा खेलों का घर ब्रिटेन ही है- क्रिकेट, गोल्फ तथा फुटबॉल। यद्यपि मैं शायद क्रिकेट पर अपने देश का दावा नहीं जता सकूंगा: क्योंकि जैसा कि भारतीय लेखक आशीष नंदी ने स्पष्ट किया है, क्रिकेट एक भारतीय खेल ही है, जिसकी खोज संयोगवश ब्रिटेन के लोगों ने किया।
-
हमें है आपकी आवश्यकता। ब्रिटेन में हम चाहते हैं कि दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वाधिक उज्ज्वल प्रतिभाएं हमारे यहां आएं और हमारे देश में अध्ययन करें: आपमें जो प्रतिभा है वह हमारी शिक्षा के लिए, हमारी अर्थव्यवस्था के लिए और विश्व में हमारा जो स्थान है, उसके लिए भी अच्छी है। सर्वश्रेष्ठ और सर्वाधिक उज्ज्वल प्रतिभाओं की एक वैश्विक स्पर्धा चल रही है: और यहां उपस्थित आप सभी छात्र इस श्रेणी में आते हैं। हमें ब्रिटेन में आपकी आवश्यकता है।
हम सहायता प्रदान करते हैं। ब्रिटेन में संभावनाशील भारतीय छात्रों के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्रवृत्ति की योजनाएं उपलब्ध हैं, जो विश्वविद्यालयों, निजी फाउंडेशनों तथा स्वयं ब्रिटिश सरकार द्वारा प्रस्तावित हैं। भविष्य के नायकों के लिए ब्रिटिश सरकार की प्रतिष्ठित शेवनिंग छात्रवृत्ति हर वर्ष ब्रिटेन में तकरीबन 60 भारतीयों को दी जाती है। अन्य कई छात्रवृत्तियां भी उपलब्ध हैं: ब्रिटिश कांउसिल की वेबसाइट देखें।
और हम इसे आसान बनाने का प्रयास करते हैं। कुछ बातें हैं जिनसे आपको आश्चर्य होगा: वीजा कोई समस्या नहीं है। क्योंकि हमें दुनिया की श्रेष्ठ और उज्ज्वल प्रतिभाओं की आवश्यकता है, इसलिए स्वाभाविक रूप से हमने ब्रिटेन आने वाले विदेशी छात्रों की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं लगाई है। इसलिए अगर आप ब्रिटिश विश्वविद्यालय में एक स्थान प्राप्त करने वाले वास्तविक छात्र हैं तो आप अपना वीजा आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। और अगर आप पढ़ाई करने के बाद ब्रिटेन में काम करना चाहते हैं, तो आप यह भी कर सकते हैं- कम से कम तीन वर्षों के लिए- बशर्ते कि आपने ग्रेजुएट स्तर का जॉब पाया हो।
अतः अध्ययन के लिए ब्रिटेन वास्तव में एक महान जगह है। लेकिन क्या क्य मुझे ऐसा कहना चाहिए, या नहीं? मैं ब्रिटिश उच्चायुक्त हूं- मुझे ये बातें कहने के लिए वेतन दिया जाता है। इसलिए मेरे शब्दों पर ध्यान मत दें। बल्कि इसके स्थान पर एक युवा भारतीय के शब्दों पर गौर करें जो हाल ही में ब्रिटेन से पढ़कर वापस आया है, संदीप बसी; जिसने अभी वर्तमान में अपना एक छोटा सा शुरुआती व्यवसाय यहां भारत में खड़ा किया है:
“यह सब विदेश में अध्ययन करने के मेरे फैसले के साथ शुरू हुआ। मैंने ब्रिटेन का चुनाव किया और ग्लासगो विश्वविद्यालय में व्यवसाय में एमसीए कोर्स के लिए पंजीकरण कराया। मुझे एक बहुसांस्कृतिक समुदाय तथा विश्व के श्रेष्ठ सफल व्यक्तियों के साथ अध्ययन करने का अवसर मिला। भारत लौटने पर मेरी शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना हुई और मुझे श्रेष्ठता हासिल हुई। ब्रिटेन में रहते हुए मैंने जो मित्रों का नेटवर्क बनाया था वह लाभकारी सिद्ध हुआ। ब्रिटिश शिक्षा पद्धति आपके विचारों को मुक्त करती है, और आपको स्वयंनिर्भर होकर सोचने की प्रेरणा देती है। ब्रिटिश शैक्षणिक प्रमाणपत्र आपके सुनिश्चित भविष्य की आधारशिला है। आज मैं अपने मित्रों से इसकी संस्तुति करता हूं। ब्रिटिश शिक्षा आपको सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के लिए प्रशिक्षित करती है।”
“और अंत में, ब्रिटेन आने के विषय में विचार करने के लिए मुझे आपको एक अन्य लाभ बताने दीजिए, और वह यह कि: इससे आपका जीवन बदल जाएगा। ब्रिटिश लेखक टेरी प्रैचेट (Terry Pratchett) ने एक स्थान पर लिखा है: “आप क्यों कहीं जाते हैं? ताकि आप वापस लौट कर आ सकें”। इससे आप उस जगह को नए नजरिए और अनोखे रंगों के साथ देख सकेंगे। जहां से शुरू किया था वहीं लौट आना और कहीं नहीं जाना, एक जैसी बातें नहीं हैं।”
अतः आप युवा भारतीय यदि अपने भविष्य के बारे में सोचते हैं, तो ब्रिटेन में अपनी शिक्षा पूरी करने के बारे में सोचें। हम सर्वाधिक उज्ज्वल प्रतिभाओं के लिए के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रस्तावित करते हैं: दुनिया के सर्वाधिक प्रतिभावान लोगों के लिए दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा। जो आप ही हैं। आज आप सबों के लिए मेरा संदेश बिल्कुल स्पष्ट है: मैं आप सब को शिक्षा ग्रहण करने के लिए ब्रिटेन आमंत्रित करता हूं। यह हमेशा के लिए आपका सर्वश्रेष्ठ निर्णय होगा।