भाषण

‘शहरीकरण और स्थायी ऊर्जा विकास के लिए आवश्यक हैं’

कम कार्बन उत्सर्जन युक्त और जलवायु परिवर्तन के प्रति रेजिलिएंट कोलकाता विकसित करने के सत्र में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त डॉमिनिक एस्क्विथ के संभाषण के कुछ अंश:।

यह 2016 to 2019 May Conservative government के तहत प्रकाशित किया गया था
British High Commissioner in India

आदरणीय महापौर, महानगरपालिका आयुक्त, उप उच्चायुक्त, देवियो और सज्जनो।

इस उल्लासपूर्ण कोलकाता में उपस्थित होना मेरा सौभाग्य है। मैं केवल चार महीने पहले ही भारत आया और मैं इस शहर में अभी से इस गतिशील और आत्मीय शहर में उपस्थित होकर आनंदित हूं।

यूके-भारत की साझेदारी काफी मजबूत है। पिछले वर्ष प्रधानमंत्री मोदी की यूके यात्रा के दौरान हमारे दोनों प्रधानमंत्रियों ने इस साझेदारी को भविष्य में और मजबूत करने पर सहमति जताई थी।

और जब आपकी मुख्यमंत्री ने यात्रा की, पश्चिम बंगाल-यूए के संबंध और मजबूत हो गए और सतत शहरीकरण एक ऐसे क्षेत्र के रूप में सामने आया, जिसमें दोनों क्षेत्र मिलकर काम करेंगे। यहां तक कि न्युटाउन ऐसा पहला शहर बना, जहां यूके के भविष्य के शहर के प्रक्षेपक ने यहां के स्मार्ट शहर की महत्वकांक्षाओं को पूरा करने की योजना शुरू की।

केएमसी कार्यक्रम: मैं आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विशेष रूप से खुश हूं। मैंने इस मानचित्र के विषय में बहुत कुछ सुना है और मैंने यूके-केएमसी कार्यक्रम को हमेशा ही शहरीकरण, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन पर यूके-भारत की साझेदारी के उदाहरण के रूप देखा है।

मुझे विश्वास है कि यूके-केएमसी के इस कार्य से कोलकाता की हरी-भरी अर्थव्यव्स्था की राह पर शुरुआत हो जाएगी।

यह एक बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे हरी-भरी अर्थव्यवस्था के प्रयासों को प्रयोग में लाया जाता है-कम-कार्बन उत्सर्जन के प्रति व्यापारिक अवसरों का सृजन होता है, कार्बन उत्सर्जन को घटाया जाता है कौशल और क्षमता का निर्माण किया जाता है और शहरों को अधिक से अधिक जलवायु परिवर्तनों के प्रति लचीला बनाया जाता है।

ऊर्जा, सतत शहरीकरण और जलवायु परिवर्तन पर यूके-भारत की साझेदारी यूके के भारत, पश्चिम बंगाल समेत, के साथ द्विपक्षीय संबंधों का महत्वपूर्ण तत्व है।

शहरीकरण और ऊर्जा की स्थाई आपूर्ति आर्थिक विकास और तरक्की के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। शहर विकास, नवोन्मेष, रोजगार और धन सृजन के सबसे मुख्य संचालक होते हैं। लेकिन वहीं वे सबसे बड़े प्रदूषक और ऊर्जा के उपभोक्ता हैं।

इसलिए समूचे विश्व के शहरों में हमें अपने उपभोग को कम करने एवं ऊर्जा और अन्य संसाधनों के प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए हमें बेहतर और तेज बनने की आवश्यकता है। और यह सुनिश्चित करना आवश्यक है कि शहर हमारे नागरिकों को बेहतर जीवन गुणवत्ता प्रदान कर रहे हों।

भारत में आने के कुछ ही महीनों के भीतर मैं इस देश के आर्थिक विकास के स्तर और गति को देखकर अचंभित हो गया था। और साथ ही स्मार्ट शहर के लक्ष्य के तहत वर्ष 2022 तक 175 जीडब्ल्यू की नवीनीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को हासिल करने की सरकारी प्रतिबद्धता को देखकर मैं हैरान रह गया।

इसलिए मैं आज यहां खड़ा हूं। यूके की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए भारत, पश्चिम बंगाल, कोलकाता को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है।

और यूके अपनी खुद की नीतियों और अनुभवों के आधार पर यह अच्छी तरह से कर रहा है।

  • यूके स्मार्ट शहरों के क्षेत्र में विश्व भर में प्रमुख है और इंजीनियरिंग, डिजाइन, वास्तुकला और डिजिटल अर्थव्यवस्था में उसने बेहतरीन अभ्यास किया है।
  • यूके के शहर स्मार्ट यातायात, एक दूसरे से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं और पर्यावरण संवेदन के क्षेत्र में अभिनव प्रयास कर रहे हैं।
  • हमारे पास अक्षय ऊर्जा और ऊर्जा सक्षम नीतियां और उनके प्रतिपादन के लिए विश्व स्तर का अनुभव है।
  • हमने वर्ष 1990 के मुकाबले अभी से हमारे उत्सर्जन का 29 प्रतिशत कम कर दिया है और वर्ष 2050 तक 80 प्रतिशत कम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हमारे दोनों देशों के बीच मजबूत व्यावासायिक साझेदारी भी है-यूके भारत में सबसे बड़ा जी20 निवेशक है।

इसलिए मैं इस बात से प्रसन्न हूं कि आज मैं ब्रिटेन के कई कारोबारियों के साथ हूं जो केएमसी के दीर्घकालिक विकास के लक्ष्य को हासिल करने में सहायक साबित होंगे।

आज यहां उपस्थित कम्पनियों को अपशिष्ट प्रबंधन, जल उपचार, डिजाइन, बिजली और ऊर्जा प्रबंधन में अनुभव प्राप्त है।

मैं केएमसी को उनके लक्ष्य और महत्वकांक्षाओं के लिए बधाई देना चाहता हूं, जो इस शहर के दीर्घकालिक भविष्य को सुनिश्चित करेगा।

हम आज यहां ब्रिटिश व्यापारियों की उपस्थिति में कार्बन उत्सर्जन को कम करने, पर्यावरण अनुकूल क्षेत्रों मंा नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराने, निवेश को आकर्षित करने और के केएमसी की क्षमता का समर्थन करने को तैयार हैं।

मैं आने वाले समय में रोडमैप के लागू होने और दोनों देशों के बीच चलती आ रही साझेदारी को इसी तरह बने रहने के प्रति उत्साहित हूं।

धन्यवाद

Updates to this page

प्रकाशित 19 जुलाई 2016