भाषण

ब्रिटेन के छात्रों को भारत क्यों आना चाहिए

ब्रिटिश उच्चायुक्त सर जेम्स बेवन केसीएमजी द्वारा ब्रिटिश काउंसिल नई दिल्ली में दिया गया व्याख्यान।

यह 2010 to 2015 Conservative and Liberal Democrat coalition government के तहत प्रकाशित किया गया था
James Bevan

आप सभी को मेरा नमस्कार! मैं उन सभी ब्रिटिश छात्रों का खास तौर पर स्वागत करता हूं जो आज की शाम यहां उपस्थित हैं। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि स्टडी इंडिया प्रोग्राम के अंग के रूप में आप यहां भारत में इतनी बड़ी संख्या में आए हैं। आप एक सबल परंपरा का अनुसरण कर रहे हैं: इस कार्यक्रम के तहत ब्रिटेन से यहां भारत में 900 से भी अधिक छात्र आए हैं। मैं उन सब को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इस योजना को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है।

कुछ महीने पहले मैंने इस बात के दस सबसे बड़े कारण बताते हुए एक व्याख्यान दिया था कि क्यों भारतीय छात्रों को अध्ययन के लिए ब्रिटेन आना चाहिए। इन कारणों में मैंने शिक्षा की गुणवत्ता (दुनिया के सर्वोच्च 10 विश्वविद्यालयों में 4 ब्रिटेन में हैं), पसंद (ब्रिटेन में आप कहीं भी, किसी भी विषय की पढ़ाई कर सकते हैं), उचित लागत (ब्रिटेन में पढ़ाई पर किया गया निवेश आपके भविष्य के लिए सबसे अच्छा है), घर से मजबूत जुड़ाव या घर जैसा अनुभव (ब्रिटेन में 15 लाख भारतीय रहते हैं) और जीवन शैली (रहने के लिए ब्रिटेन बेहतरीन है) जैसी बातों को शामिल किया था।

तो इसलिए जब मुझसे यहां उपस्थित श्रोताओं के लिए आज रात यह व्याख्यान देने को कहा गया तो मुझे दस सबसे बड़े कारणों की एक दूसरी सूची के बारे में सोचना पड़ा: वे दस सबसे बड़े कारण कि क्यों ब्रिटेन के छात्रों को भारत आना चाहिए। आपकी सूची कुछ अलग हो सकती है, लेकिन मुझे अपनी सूची आपसे और ब्रिटेन के उन दूसरे छात्रों के साथ साझा कर लेने दीजिए जो यहां आने की सोच रहे हैं और जो इस व्याख्यान को ऑनलाइन देखेंगे।

कारण #1 क्यों ब्रिटिश छात्रों को भारत आना चाहिए: भारत, एक अनोखा देश! दुनिया का कोई भी देश इतिहास, संस्कृति, रंग-बिरंगापन, विविधता, स्थलाकृति, व्यंजन, कला और स्थापत्य के इस अनोखे मेल की बराबरी नहीं कर सकता। यदि आपको यहां आने का अवसर मिले तो अवश्य आइए। आप उसे खोना नहीं चाहेंगे।

कारण #2 क्यों ब्रिटिश छात्रों को भारत आना चाहिए: क्योंकि आप अपने देश ब्रिटेन के बारे में और अधिक जानेंगे। ब्रिटिश लेखक टेरी प्रैचेट की यह उक्ति गौर करने लायक है: “आप कहीं बाहर क्यों जाते हैं? ताकि आप वापस लौट सकें। ताकि आप अपनी जगह को एक नए नजरिए से और कुछ अलग रंगों में देख सकें। जहां से चले थे वहां लौटकर आने पर आप वैसा ही महसूस नहीं कर सकते जैसा कि जाने से पहले करते थे।”

कारण #3: स्वागत। भारतीय मेजबानी तो प्रसिद्ध है ही, और ब्रिटेन के लोगों के लिए तो और भी अधिक। ब्रिटेन और भारतीयों के बीच बहुत कुछ समान हैं। आप बेशक यहां घर जैसा महसूस करेंगे। मैं तो करता हूं।

कारण #4: भविष्य देखने का अवसर। भारत 21वीं सदी की एक महान शक्ति होने जा रहा है। इसे उठता हुआ देखना अपने आप में एक बड़ा सुअवसर है। आप इतिहास बनाने के गवाह बनेंगे।

कारण #5 श्रेष्ठता। भारत के बहुत से शिक्षण संस्थान विश्वस्तरीय हैं। उनके शोध और शिक्षण अत्याधुनिक हैं। एक छात्र के रूप में आप बेहतरीन से बेहतरीन पाना चाहते हैं। और यहां आपके लिए तो यहां बहुत कुछ है।

कारण #6. प्रतिभा। भारतीयों की गिनती दुनिया के सबसे प्रतिभाशील लोगों में की जाती है। उनमें बड़ी संख्या छात्रों की है। उनसे अभी ही मिल लीजिए, इससे पहले कि वे नामचीन हो जाएं!

कारण #7. दोस्ती। छात्र जीवन में आप जिन्हें अपना दोस्त बनाएंगे उनकी दोस्ती आपके साथ उम्र भर रहेगी। ब्रिटेन से भारत आने वाले लोग जीवन भर के लिए अंतर्राष्ट्रीय दोस्ती का उपहार लेकर यहां से जाएंगे।

कारण #8. आपका पेशा । हम आज वैश्विक दुनिया में रहते हैं। विदेश में रहने का अनुभव रखने वाले छात्र किसी भी करियर के लिए अन्य छात्रों के मुकाबले अधिक अच्छी तरह तैयार रहते हैं। तो इसलिए बधाई हो: यहां आकर आप अपने लिए रोजगार की अधिक अच्छी संभावना हासिल करते हैं और महत्व बढ़ता है।

कारण #9. आपकी पढ़ाई: आप जो भी पढ़ाई ब्रिटेन में करते हैं, भारत में भी आपको वैसा ही कुछ पढ़ाया जाता है।

कारण #10. आखिरी महत्वपूर्ण तथ्य यह कि आप अपने आपके बारे में जानेंगे। यात्रा लेखक बिल ब्रायसन के शब्दों में: “बच्चों जैसी हैरानी और कुतूहल से भरी ऐसी कोई दूसरी बात नहीं हो सकती कि आप किसी ऐसे देश में हों, जहां सब कुछ आपके लिए अनजाना हो। आप दुबारा एकदम से पांच साल के बच्चे बन जाते हैं।

आप कुछ भी पढ़ नहीं सकते, चीजों के काम करने के बारे में आपके पास केवल मूल अवधारणाएं होती हैं, बिना जीवन का खतरा उठाए तो आप एक सड़क भी पार नहीं कर सकते। आपका संपूर्ण व्यक्तित्व दिलचस्पी भरे अनुमानों की एक पूरी श्रृंखला बन जाता है।”

उन दिलचस्पी भरे अनुमानों के लिए मैं आप सब ब्रिटिश छात्रों का आज की रात यहां स्वागत करता हूं। और यहां के लिए आपके पास बच रहे समय के हर मिनट का आनंद उठाने के लिए मैं आप सबकी हौसला अफजाई करता हूं।

मुझे पूरा विश्वास है कि जब आप लौटकर ब्रिटेन जाएंगे तो अपने आप को ब्रिटेन का राजदूत पाएंगे। अपने भारतीय मेजबानों को आप खास तौर से हमारे राष्ट्रीय भोजन (मर्माइट), हमारे राष्ट्रीय धर्म (फुटबॉल) और हमारी राष्ट्रीय शौक (मौसम की शिकायत करने) के बारे में जरूर बताएं।

आखिर में, सबसे बड़ी बात यह कि आप ब्रिटेन के दूसरे छात्रों को अपने पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। आखिरकार, वे आपके लिए अच्छे हैं, भारत और ब्रिटेन के लिए अच्छे हैं। आइए इन्हें जारी रखें।

ट्विटर @HCJamesBevan पर जेम्स बेवन का अनुसरण करें

Updates to this page

प्रकाशित 6 सितंबर 2013